यह वेव पोर्टल ट्रेड यूनियन के आनलाइन रजिस्ट्रेशन (नवीन ट्रेड यूनियन), कार्यकारणी चुनाव फार्म 'जे' के प्रस्तुतीकरण तथा वार्षिक रिटर्न फार्म 'झ' के आन लाइन दाखिल करने के लिए बनाया गया है। इस वेव पोर्टल के उपयोग से ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी प्रक्रिया के लिए श्रम विभाग के आफिस जाने की जरूरत नही होगी तथा पत्राचार में हो रहे विलम्ब से भी बचा जा सकेगा। नई ट्रेड यूनियन के आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऊपर के मेनू से नयी ट्रेड यूनियन का पंजियन पर क्लिक करें।

ट्रेड यूनियन लागिन


यूजरनेम


पासवर्ड










© Labour Department, U.P., India | All rights reserved.