नयी ट्रेड यूनियन के आन लाइन रजिस्टेशन करने की प्रकिृया

1. आन लाइन रजिस्ट्रेशन फार्म तीन भागों में है।

2. प्रथम फार्म में ट्रेड यूनियन की मुख्य सूचनायें भरनी हैं। जैसे ट्रेड यूनियन का नाम पता तथा स्थापना तथा आवेदन की तिथि आदि।

3. पहले फार्म में एक यूजन नेम तथा पास वर्ड बनाना होगा। जिसके द्वारा आप आवेदन की प्रकिृया तथा उसकी प्रगति तथा अन्य सूचनायें आन लाइन देख सकते हैं।

4. पहले फार्म को सम्मिट करने के बाद एक आवेदन पहचान संख्या आयेगी इसको आप लिख कर रख सकतें हैं। पहले फार्म के बाद दूसरा फार्म भरने के लिए आयेगा।

5. अगर किसी तकनीकी या इंटरनेट कारणों से दूसरा फार्म नही आता है तो आगे की सूचना भरने के लिए होम पेज पर [नये आवेदन] के बगल में बने विकल्प [आवेदक का लागिन] पर क्लिक करें तथा जो यूजरनेम तथा पास वर्ड आपने भरा है उससे लागिन करिये तथा आगे के फार्मों की सूचनायें भरिये। पूरी सूचना भरने के वाद उसका पिंट निकाल कर, उसपर हस्ताक्षर करके उसकी स्कैन कापी अपलोड करिये। आवेदन की स्कैन कापी के साथ ट्रेड यूनियन का पूरा [By Laws] स्कैन कर अपलौड करना है।

© Labour Department, U.P., India | All rights reserved.